लक्सर:बीते दिनों एक युवती के साथ बलात्कार के प्रयास का मामला सामने आया था. हालांकि, युवती ने कोर्ट में बयान देते हुये आरोपी युवक द्वारा दुष्कर्म किये जाने की बात कही है. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही अब नए सिरे से मामले की जांच की जा रही है.
पीड़िता का आरोप है कि बीते शुक्रवार क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती सामान लेने के लिए घर से निकली थी. इस दौरान पड़ोस का एक युवक उसे अगवा कर जबरन अपने घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. जिसके बाद युवती के परिजनों ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था.