उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

युवक ने दुकानदार के मोबाइल पर किया हाथ साफ, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना - Roorkee Police

रुड़की लंढ़ौर में एक युवक कपड़े खरीदने के बहाने दुकानदार के मोबाइल फोन पर हाथ साफ कर दिया. वहीं, चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

roorkee
रुड़की में दुकान से मोबाइल चोरी

By

Published : Sep 28, 2021, 12:16 PM IST

Updated : Sep 28, 2021, 12:28 PM IST

रुड़की: लंढौर में कपड़े की दुकान से मोबाइल चोरी का मामला सामने आया है. चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं, दुकानदार की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार, मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लंढ़ौर में दिनेश नाम के एक व्यक्ति की कपड़ों की दुकान पर बीते दिन एक युवक कपड़े खरीदने के लिए आता है. युवक कपड़े देखते हुए दुकानदार का फोन ही कपड़े के नीचे रख देता है. जिसके बाद कपड़े देखता रहता है और कुछ देर बाद दुकानदार को चकमा देकर मोबाइल उठाकर अपनी जेब मे रख लेता है.

युवक ने दुकानदार के मोबाइल पर किया हाथ साफ.

पढ़ें-निजी टैक्सी कंपनियों पर कसेगा शिकंजा, एग्रीगेटर पॉलिसी के तहत होगी कार्रवाई

सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि कैसे युवक बिना खरीदारी किये ही दुकान से चला जाता है. वहीं, दुकानदार को जब मोबाइल नहीं मिलता है तो वह सीसीटीवी कैमरे को चेक करता है. जिसमें कपड़े खरीदने वाला युवक चोरी करते हुए दिखाई देता है. पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Last Updated : Sep 28, 2021, 12:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details