हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार में मोबाइल स्नेचिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैे. लेकिन अपराधी लूट को अंजाम देने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. लुटेरों ने चलती बाइक पर सवार एक व्यक्ति को नशे का इंजेक्शन देकर बेहोश कर दिया और उसका मोबाइल लूटकर फरार हो गए. होश आने पर पार्किंग कर्मी ने अपने साथ हुई लूट की घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है.
जानिए क्या है मामला:कोतवाली हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गड्ढा और दीनदयाल पार्किंग में काम करने वाला नीरज रोजाना की तरह गड्ढा पार्किंग से ड्यूटी खत्म कर रात में सोने के लिए बाइक पर दीनदयाल पार्किंग जा रहा था. गड्ढा पार्किंग से दीनदयाल पार्किंग के बीच के रास्ते पर पीछे से बाइक पर आए दो लुटेरों ने पहले तो उसे रोकना चाहा, लेकिन जब उसने बाइक नहीं रोकी तो उन्होंने पीछे से उसकी गर्दन में कुछ नुकीली चीज घुसा दी. जिससे नीरज की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, इसके बाद नीरज मौके पर ही बेहोश हो गया. जब उसे करीब सवा घंटे बाद होश आया तो उसकी जेब से मोबाइल गायब था.
पढ़ें-Haridwar robbery case: पूर्व विधायक की पत्नी को लूटने वाली दो महिलाएं चढ़ी GRP के हत्थे