हरिद्वार: सिडकुल (Haridwar Sidcul) में मोटरसाइकिल सवार दो झपटमारों ने युवक से मोबाइल छीन लिया. पुलिस ने कुछ घंटों के अंदर ही मोबाइल छीनने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार (mobile snatchers arrested) कर लिया. पुलिस पकड़े गए झपटमारों से पूर्व में किए गए वारदातों के बारे में पूछताछ करने में लगी है.
हरिद्वार में दो मोबाइल फोन झपटमार गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस - mobile snatchers arrested
हरिद्वार सिडकुल (Haridwar Sidcul) में मोटरसाइकिल सवार दो झपटमारों ने युवक से मोबाइल छीन लिया. वहीं पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. सिडकुल थानाध्यक्ष (Haridwar Sidkul Police Station) प्रमोद उनियाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूर्व में की गई अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है.
सिडकुल थाना पुलिस (Haridwar Sidcul Police Station) के मुताबिक, गौरव निवासी रायपुर स्टेट नियर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री थाना रायपुर, देहरादून शनिवार को सिडकुल में कंपनी में नौकरी की तलाश के लिए आया था. सिडकुल हाईवे पर देसी शराब का ठेका राजा बिस्कुट चौक के पास पहुंचते ही पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो युवकों में से पीछे बैठे युवक ने हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया. गौरव ने पीछे दौड़ते हुए बाइक का नंबर नोट कर लिया. लेकिन फरार हुए झपटमारों को नहीं पकड़ पाया. घटना के तुरंत बाद वह थाना सिडकुल पहुंचा और पुलिस को अपनी आपबीती बताई.
पढ़ें-रेकी कर बंद पड़े घरों में चोरी के वारदात को देते था अंजाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने बाइक नंबर और घटना वाले स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से आरोपियों की फुटेज निकाली और उनकी तलाश में जुट गई. इससे पहले दोनों बाइक सवार सिडकुल थाना क्षेत्र से कहीं दूर निकल पाते पुलिस ने दोनों को धर दबोचा. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से छीना गया फोन भी बरामद कर लिया. सिडकुल थानाध्यक्ष (Haridwar Sidkul Police Station) प्रमोद उनियाल ने बताया कि आरोपी आकिब निवासी ग्राम गढ़ रानीपुर, आस मोहम्मद निवासी रावली महदूद सिडकुल को गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए आरोपियों से पूर्व में की गई अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है.