लक्सर:पथरी थाना गांव नसीरपुर कलां में ग्रामीणों ने एक महिला पर बच्चा चुराने का आरोप लगाते हुए उसकी जमकर धुनाई कर दी. जिसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया. वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. दरअसल, इन दिनों क्षेत्र में कच्छा बनियानधारी और बच्चा चुराने वाले गिरोह की दस्तक से ग्रामीण खौफजदा हैं.
बच्चा चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने महिला की जमकर की धुनाई. ग्रामीणों के अनुसार, अनजान बुजुर्ग महिला ने बच्चे के पैर पर कुछ डाल दिया था, जिससे बच्चा चिल्लाने लगा और महिला के पीछे जाने की बात करने लगा. पड़ोसी व्यक्ति ने यह सब देख लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया. इससे पहले महिला वहां से फरार हो गई लेकिन ग्रामीणों ने महिला को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. सूचना पर पुलिस गांव में पहुंची और महिला को फेरुपुर चौकी ले आयी.
पढ़ें-हाई कोर्ट के आदेश का पालन न करना रुद्रप्रयाग सीजेएम को पड़ा महंगा, किए गए निलंबित
ग्रामीणों ने पुलिस से महिला से सख्ती से पूछताछ करने की मांग की है, जिससे सच्चाई सामने आ सके और महिला के अन्य साथियों के बारे में पता लग सके. वहीं, पुलिस की पूछताछ में महिला बार-बार अपना बयान बदल रही है. पथरी थानाध्यक्ष सुखपाल मान ने बताया कि महिला के बारे में जानकारी जुटाई गई है, महिला उज्जैन की रहने वाली है, जो भीख मांगती है.
गौर हो कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी दहशत है कि ग्रामीण अकेले खेतों में जाने से डर रहे हैं और बच्चों को अकेले स्कूल में भेजने से भी कतरा रहे हैं. घरों पर बच्चों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. बताया जा रहा है कि बच्चा चुराने वाले लोग पागल और भिखारी के भेष में आ रहे है. वहीं दो दिन पहले गांव बादशाहपुर में रात में अज्ञात व्यक्ति ने एक ग्रामीण का बच्चा चोरी कर लिया था. शोर मचाने और आरोपी का पीछा करने पर व्यक्ति बच्चा छोड़कर फरार हो गया था. बताया जा रहा कि दोपहर के वक्त रहीम का सात वर्षीय बेटा रिहान आंगन में बने बाथरूम में नहा रहा था जब एक अज्ञात व्यक्ति उसे लेकर भागने लगा.