लक्सर: खानपुर विधायक उमेश कुमार (Khanpur MLA Umesh Kumar) आज खानपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचे. इस दौरान खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कहा वे क्षेत्र के सरकारी अस्पताल को हाईटेक करेंगे. उमेश कुमार ने कहा निजी राशि से डबल मास्क ऑक्सीजन कंसंट्रेटर क्षेत्र को समर्पित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कहा खानपुर के सरकारी अस्पताल को वे सुविधायुक्त बनाएंगे.
विधायक उमेश कुमार ने कहा ख़ानपुर के सरकारी अस्पताल में चिकित्सिकीय उपकरणों की काफी कमी है. जिनके लिए जल्द ही निजी राशि से अन्य चिकित्सा उपकरण भी खरीदे जाएंगे. उन्होंने बताया यहां पर फार्मासिस्ट की कमी को देखते हुए दो फार्मासिस्ट भी रखे गए हैं. जिनका खर्च विधायक निधि से वहन किया जाएगा. क्षेत्र के लोगों की सुविधा को देखते हुए अस्पताल की ओपीडी भी शाम पांच बजे तक रखी गयी है.