उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घटतौली को लेकर किसानों का शुगर मिल में हंगामा, विधायक ने मिल प्रबंधन को दी चेतावनी - Khanpur MLA Umesh Sharma

लक्सर शुगर मिल में किसानों ने घटतौली की शिकायत को लेकर हंगामा किया. किसानों की सूचना पर विधायक उमेश कुमार मौके पर पहुंचे और मिल प्रबंधन पर जमकर बरसे. साथ ही चेतावनी दी कि किसानों को शोषण किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

MLA Umesh Kumar warned sugar mill management
विधायक ने मिल प्रबंधन को दी चेतावनी

By

Published : Mar 16, 2022, 9:31 PM IST

लक्सर: शुगर मिल में घटतौली की शिकायत पर खानपुर से नवनिर्वाचित विधायक उमेश कुमार मौके पर किसानों के बीच पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शुगर मिल के खिलाफ कड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने मिल प्रबंधन से घटतौली रोकने को लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स कांटे लगाने को कहा. साथ ही चेतावनी दी कि किसानों का शोषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

खानपुर विधानसभा क्षेत्र के सैदाबाद गांव निवासी सचिन बुधवार को शुगर मिल गेट पर ट्रैक्टर ट्रॉली में गन्ना लेकर गया. मिल गेट पर गन्ना तोलने वाले कांटे पर उसकी ट्रैक्टर ट्रॉली का वजन 85 कुंतल आया. सचिन को कांटे पर कम वजन होने शक हुआ तो उसने मिल में ही चीनी तोलने वाले दूसरे कांटे पर ट्राली का वजन किया तो वजन 94 कुंतल आया. जिस पर मिल में गन्ना लेकर आये अन्य किसान भड़क गए और तौल बंद करा दिया.

विधायक ने मिल प्रबंधन को दी चेतावनी

ये भी पढ़ें:चुनाव में मिली हार पर बोले धामी- खटीमा की जनता का जनादेश स्वीकार, नहीं रूकेगा क्षेत्र का विकास

जानकारी पर मिल के प्रधान गन्ना प्रबंधक पवन ढींगरा मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाने का प्रयास किया. उनका कहना था कि डिजिटल कांटे में कई बार एरर आने के कारण वजन में गड़बड़ी हो जाती है, लेकिन किसान इससे संतुष्ट नहीं हुए. किसानों ने मामले की जानकारी खानपुर के नवनिर्वाचित विधायक उमेश कुमार को दी. सूचना पर उमेश कुमार मिल गेट पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

उन्होंने गन्ने से लदी दूसरी ट्रैक्टर ट्राली को अलग-अलग कांटों पर तौलवाया तो कुछ घटतौली की जानकारी सामने आई. जिस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए मिल प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों का शोषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने मिल प्रबंधन से घटतौली रोके जाने को लेकर इलेक्ट्रॉनिक कांटे लगाये जाने को कहा. मिल प्रबंधन ने अगले सत्र से इलेक्ट्रॉनिक कांटे लगाये जाने का आश्वासन दिया. विधायक उमेश कुमार ने बताया कि किसान की ओर से मिल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details