हरिद्वार: ज्वालापुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ महिला द्वारा थाना बहादराबाद में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया गया है. मामले में विधायक ने अपना पक्ष रखते हुए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है.
मेरे खिलाफ षड्यंत्र: सुरेश राठौर
उन्होंने कहा है कि अदालत को गुमराह करके मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा गया है. इन लोगों के खिलाफ मैंने रंगदारी मांगने का मुकदमा पहले ही दर्ज करवाया था, जिसके बाद पुलिस ने पांचों को एक साथ गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था. अब यह लोग जमानत पर छूट कर आये हैं और अदालत को गुमराह करके मेरे खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया है. इसकी निष्पक्ष रूप से जांच होनी चाहिए.
विधायक ने की सुरक्षा बढ़ाने की मांग
सुरेश राठौर ने इन लोगों से अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा बढ़ाए जाने की भी मांग की है. उन्होंने कहा है कि इस षडयंत्र में इन लोगों के साथ, जो लोग मुझसे चुनाव हारे थे, वो लोग भी शामिल हैं. मैं पुलिस को जांच में पूरा सहयोग करूंगा. पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के साथ इस षड्यंत्र का पर्दाफाश होना चाहिए. दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
ये भी पढ़े:ज्वालापुर से बीजेपी MLA सुरेश राठौर के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज