उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP MLA संजय गुप्ता ने विधायक निधि से 50 ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने का भेजा प्रस्ताव - 50 ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने का भेजा प्रस्ताव

विधायक संजय गुप्ता ने बताया कि मरीजों की आवश्यकता को देखते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर और एक हाइटेक एंबुलेंस खरीदने की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने कहा कि विधायक निधि से 50 ऑक्सीजन सिलेंडर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्सर को उपलब्ध कराया जाएगा.

mla
50 ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने का भेजा प्रस्ताव

By

Published : May 15, 2021, 8:58 PM IST

लक्सर:बीजेपी विधायक संजय गुप्ता ने विधायक निधि से 50 ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने का प्रस्ताव भेजा है. विधायक ने ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए सीडीओ को तत्काल विधायक निधि से धनराशि अवमुक्त करने का प्रस्ताव भेज दिया है.

लक्सर PHC को मिलेगा ऑक्सीजन सिलेंडर

विधायक संजय गुप्ता ने बताया कि मरीजों की आवश्यकता को देखते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर और एक हाइटेक एंबुलेंस खरीदने की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने कहा कि विधायक निधि से 50 ऑक्सीजन सिलेंडर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्सर को उपलब्ध कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें:टीकाकरण को लेकर हरदा ने राज्य और केंद्र सरकार पर साधा निशाना

बीजेपी ने लगाया कोविड जांच शिविर

मंगलौर के निजामपुर, हरचंदपुर गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 टेस्ट के लिए नि:शुल्क शिविर लगाया, जिसमे सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने अपना कोविड टेस्ट करवाया. वही नि:शुल्क कोविड टेस्ट किए जाने से लोग खुश दिखें.

कोविड जांच शिविर

भाजपा मंडल अध्यक्ष सोनू धीमान ने कहा कि तीरथ सरकार लोगों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है. भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गांव-गांव में नि:शुल्क कोविड-19 जांच शिविर लगाए जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग भी लगातार लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहा है. इस संकट की घड़ी सरकार लोगों के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details