उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मेयर पर बुरी तरह चिल्लाए विधायक, बोले- मेरे रहते कैसे कर दिया उद्घाटन - रुड़की हिंदी समाचाऱ

पार्क और सड़क के उद्घाटन को लेकर मेयर और विधायक आमने-सामने आ गए हैं. उद्घाटन में आमंत्रण नहीं मिलने पर विधायक ने सहायक नगर अधिकारी को जम कर फटकार लगाई. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

Roorkee
मेयर और विधायक आमने-सामने

By

Published : Nov 4, 2020, 2:13 PM IST

Updated : Nov 4, 2020, 9:39 PM IST

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की स्थित झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल और नगर निगम के मेयर गौरव गोयल आमने-सामने आ गए हैं. ये मामला कृष्णा नगर में एक पार्क और सड़क के उद्घाटन करने का है. जिसका उद्घाटन मेयर के द्वारा बीते रोज कर दिया गया है. वहीं, इस उद्घाटन में क्षेत्र के विधायक देशराज कर्णवाल को नहीं बुलाया गया था. इस पर विधायक ने नगर निगम के सहायक नगर अधिकारी चंद्रकांत भट्ट को जमकर फटकार लगाई.

विधायक देशराज कर्णवाल के नगर निगम के सहायक नगर अधिकारी चंद्रकांत भट्ट को फटकार लगाने का वीडियो सोशल मिडिया पर भी वायरल हो रहा है. इस पर मुख्य नगर अधिकारी नूपुर वर्मा का कहना है कि जो उद्घाटन का कार्यक्रम हुआ है, वो नगर निगम का कार्यक्रम नहीं था. विधायक के प्रस्ताव पर ही ये कार्य हो रहे हैं. इसलिए शिलान्यास का कार्यक्रम विधायक देशराज कर्णवाल के द्वारा ही कराया जाएगा.

पार्क और सड़क के उद्घाटन को लेकर मेयर और विधायक आमने-सामने

ये भी पढ़ें: राज्य स्थापना दिवस पर गैरसैंण जाएंगे CM त्रिवेंद्र, कार्यक्रमों की रूपरेखा तय

वहीं, मेयर गौरव गोयल ने भी विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि कार्यों का शिलान्यास हो चुका है. अब दोबारा शिलान्यास कराने का कोई औचित्य नहीं बैठता है. उन्होंने कहा कि मैंने विधायक का वीडियो देखा है. जिस प्रकार की ओछी हरकत वो वीडियो में कर रहे हैं वो उन्हें नहीं करनी चाहिए. दरअसल मेयर और विधायक दोनों ही भाजपा से जुड़े हैं. कार्यो के उद्घाटन को लेकर उनके आमने-सामने आने का मामला अब शहर में चर्चा का विषय बन गया है.

Last Updated : Nov 4, 2020, 9:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details