रुड़की:मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन द्वारा 3 मई को खोला गया ऑक्सीजन प्वाइंट आज सीएमओ और जिलाधिकारी को सूचना देने के बाद बन्द कर दिया गया है. दरअसल विधायक काजी निजामुद्दीन ने आज एक प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि हाल ही में कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए उन्होंने अपने निजी संसाधनों से जिलाधिकारी और सीएमओ हरिद्वार की सलाह से मंगलौर में ऑक्सीजन प्वाइंट की स्थापना की थी. इसमें ऑक्सीजन के जरूरतमंद मरीजों को ऑक्सीजन देने का काम किया जा रहा था. इसी प्रक्रिया के तहत 300 से भी अधिक मरीजों को राहत भी पहुंचाई गई.
MLA काजी निजामुद्दीन ने बंद किया ऑक्सीजन प्वाइंट, 300 मरीजों की मदद की - ऑक्सीजन प्लांट बंद
मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन द्वारा 3 मई को खोला गया ऑक्सीजन प्वाइंट बन्द कर दिया गया है. दरअसल विधायक काजी निजामुद्दीन ने बताया कि हाल ही में कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए अपने निजी संसाधनों से मंगलौर में ऑक्सीजन प्वाइंट की स्थापना की थी. इस प्वाइंट से 300 से ज्यादा मरीजों को मदद दी गई.
रुड़की
ये भी पढ़िए: आर-पार की लड़ाई के मूड में बाबा रामदेव, IMA और फार्मा कंपनियों से पूछे 25 सवाल
वहीं विधायक काजी निजामुद्दीन का कहना है कि इस तरह की जरूरत अगर भविष्य में दोबारा पड़ती है तो वह इसे एक बार फिर शुरू कर सकते हैं. उनके पास संसाधनों की कमी नहीं है.