लक्सर: खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने स्थानीय अधिकारियों के साथ कुआंखेड़ा, ढाढेकी और मथाना गांवों के पास बने तटबंधों का निरीक्षण किया. इस दौरान चैंपियन ने तटबंधों की मौजूदा स्थिति को देखा और मॉनसून की तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अधिकारियों से तटबंधों के क्षतिग्रस्त हिस्सों को चिन्हित कर उनकी मरम्मत कराने का निर्देश दिया.
तटबंध का निरीक्षण करने के दौरान चैंपियन ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तटबंध की मजबूती और जंगली जानवरों से तटबंध के क्षतिग्रस्त किए गए हिस्सों की मरम्मत कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि तटबंध से जुड़े दर्जनों गांव में सोलानी, बाणगंगा जैसी नदियों का पानी आने से बाढ़ की समस्या हो जाती थी. लेकिन इन तटबंधों की वजह से स्थानीय लोगों की बाढ़ की समस्या से निजात मिल गई है.