उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एनएच 73 पर सर्विस रोड न बनने से नाराज हुईं विधायक, लगाई फटकार

एनएच 73 पर सर्विस रोड न बनने से नाराज विधायक ममता राकेश ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई. कहा कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य होना चाहिए नहीं तो जनता आंदोलन को बाध्य होगी.

विधायक
विधायक

By

Published : Jan 11, 2020, 9:44 PM IST

रुड़की:एनएच 73 पर सड़क चौड़ीकरण का काम तो चल रहा है, लेकिन ये कार्य आए दिन सड़क दुर्घटना का कारण बन रहे हैं. स्थानीय विधायक ममता राकेश ने भगवानपुर में चल रहे चौड़ीकरण के इस काम का जायजा लिया. जिसमें उन्हें कई खामियां नजर आईं. इस पर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द सर्विस रोड बनाने के निर्देश दिए.

पढ़ेंः बर्फबारी के बाद सियासत शुरू, त्रिवेंद्र सरकार पर इंदिरा हृदयेश ने छोड़ा पहला तीर

गौरतलब है कि भगवानपुर में डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी अब तक एनएच 73 पर सर्विस रोड नहीं बन पाई है. जिससे आए दिन दुर्घटना होती रहती है. इसी कड़ी में मौके पर पहुंची विधायक ममता राकेश की नाराजगी भी सामने आई है. उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि सर्विस रोड न बनने के पीछे अधिकारी कौन सी घटना का इंतजार कर रहे हैं? कब सर्विस रोड बनेगी और भगवानपुर की जनता को जाम से निजात मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details