रुड़की:भगवानपुर कांग्रेस विधायक ममता राकेश का कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें विधायक ममता राकेश अपने पति स्व. सुरेंद्र राकेश का हवाला देते हुए किसी युवक को धमका रही हैं. इतना ही नहीं विधायक ममता राकेश की ओर से युवक पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया जा रहा है. जबकि, कॉन्फ्रेंस में जुड़ा एक शख्स युवक को मारने की धमकी देता भी सुनाई दे रहा है.
कथित ऑडियो में ममता राकेश की आवाज के बाद एक दूसरा व्यक्ति जो लगता है कि कॉन्फ्रेंस में मोबाइल पर है. वो धमकाया जा रहे युवक से बात करता है. जिसमें अभिषेक राकेश का रौब दिखाते हुए युवक को कह रहा है, तू जहां भी मिलेगा, अभिषेक राकेश तुझे नहीं छोड़ेगा. वहीं, ऑडियो वायरल होने के बाद विधायक ममता राकेश का जवाब भी सामने आया है. उन्होंने इस ऑडियो को फेक बताया है.
कांग्रेस विधायक ममता राकेश का युवक को धमकाने का कथित ऑडियो वायरल ये भी पढ़ेंःबीजेपी विधायक चैंपियन का ऑडियो वायरल, हड्डियां तोड़ने की दी धमकी
कांग्रेस विधायक ममता राकेश का कहना है कि ऑडियो में उनकी आवाज नहीं है, बल्कि ऑडियो डबिंग किया गया है. उधर, ममता राकेश के देवर व बसपा प्रत्याशी सुबोध राकेश ने कहा है कि जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल विधायक ममता राकेश कर रही हैं, वो किसी भी महिला को शोभा नहीं देती है. उन्होंने कहा है कि ऐसी भाषा आपस में कोई पुरुष कर लें तो अलग बात है.
बसपा प्रत्याशी सुबोध राकेश ने कहा कि विधायक ममता राकेश क्षेत्र की आवाम का सम्मान खो चुकी है. उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि उन्हें अपने बड़ों के सम्मान में ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए. बरहाल, ऑडियो वायरल होने के बाद ममता राकेश विरोधियों के निशाने पर आ चुकी हैं. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.