लक्सर: खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. शनिवार को गंगा के तटबंध के निरीक्षण के दौरान तटबंध की मरम्मत में लेट लतीफी के चलते चैंपियन ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों की जमकर क्लास ली, जिसका नतीजा ये हुआ के रविवार को मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है.
बता दें, कुछ दिन पहले खानपुर के विधायक कुंवर प्रणव सिंह ने गंगा के तटबंध का निरीक्षण किया था. इस दौरान उनको कई खामियां मिली थीं. उन्होंने देखा के गंगा नदी के किनारे बने स्टोन स्टड जो कि एक खनन माफिया द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. इस पर उन्होंने स्टोन स्टड की मरम्मत करने के निर्देश सिंचाई विभाग को दिए थे.
शनिवार को चैंपियन फिर स्थानीय अधिकारियों एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों को लेकर गंगा के तटबंध पर निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान मरम्मत के काम में लापरवाही देखकर चैंपियन का पारा चढ़ गया और अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई थी, जिसके बाद स्टोन स्टड की मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है.
लापरवाह अधिकारियों को चैंपियन की लताड़ पढ़ें- कांवड़ पर्व: श्रद्धालुओं को गंगाजल उपलब्ध कराना राज्य सरकार के लिए बड़ी चुनौती
विधायक प्रणव सिंह ने बताया के गंगा के तटबंध का 17 दिन पहले निरीक्षण किया था, जिसमें वहां पर बने स्टोन स्टड को एक खनन माफिया द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. जिसकी मरम्मत के निर्देश सिंचाई विभाग को दिए गए थे. मगर सिंचाई विभाग की इस मरम्मत कार्य के प्रति हीलाहवाली देखते हुए 3 दिन का अल्टीमेटम दिया गया था, जिस पर रविवार से मरम्मत का काम शुरू हो गया है.