उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधायक चैंपियन पर लगा संपत्ति हड़पने का आरोप, धरने पर बैठा पीड़ित परिवार - Joint Magistrate Office Roorkee

रुड़की के खानपुर से भाजपा के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. उन पर क्षेत्र के एक परिवार ने उत्पीड़न करने व संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया है. पीड़ित परिवार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरने पर बैठा है.

roorkee
धरना पर बैठा परिवार

By

Published : Feb 23, 2021, 8:05 AM IST

रुड़की: विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर क्षेत्र के एक परिवार ने उत्पीड़न करने व संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया है. साथ ही पीड़ित परिवार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरने पर बैठा है. परिवार का कहना है कि खानपुर से सत्ता पक्ष के विधायक अपनी दबंगई के चलते उनकी संपत्ति पर कब्जा कर रहे हैं. उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है. परिवार के लोगों ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों से कई बार मदद की गुहार लगाई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया. जिसको लेकर वह तहसील परिसर में ही धरने पर बैठ गए हैं.

विधायक चैंपियन पर लगा संपत्ति हड़पने का आरोप.

बता दें कि, खानपुर से भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर एक अग्रवाल परिवार ने करोड़ों रुपये की हवेली हड़पने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उनकी सुनवाई कहीं नहीं होने पर उन्हें मजबूरन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरने पर बैठना पड़ा रहा है. परिजनों का कहना है कि सत्ता और दबंगई के चलते खानपुर विधायक ने उनकी हवेली के ताले तोड़कर अपने ताले डाल दिये. जिसको लेकर वह अलग-अलग पुलिस अधिकारियों से इस संबंध में मदद की गुहार लगा चुके हैं. लेकिन उन्हें इंसाफ नहीं मिल पाया.

पढ़ें:बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, केंद्र सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

उन्होंने बताया की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों द्वारा जांच की बात कही जा रही है, इसके बावजूद कोई मदद नहीं मिल पा रही है. ज्वाइन मजिस्ट्रेट की ओर से कहा गया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी. अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details