उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क निर्माण में खामियां देख भड़के विधायक, अधिकारियों को लगाई फटकार - Khanpur MLA rages on officer

लक्सर तहसील क्षेत्र के खानपुर से लेकर दललावाला तक बन रही सड़क का जायजा लेने विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पहुंचे. सड़क निर्माण में खामियों को देखकर विधायक लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों पर भड़क गए.

laksar
सड़क निर्माण में खामियां देख भड़के विधायक

By

Published : Jul 3, 2020, 10:58 AM IST

लक्सर: खानपुर से दललावाला तक बन रही सड़क के निर्माण में बरती जा रही खामियों की शिकायत पर क्षेत्रीय विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन जायजा लेने पहुंचे. विधायक सड़क निर्माण में बरती गई लापरवाही को देखकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी पर भड़क उठे. उन्होंने लोक निर्माण विभाग से ठेकेदार को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया.

सड़क निर्माण में खामियां देख भड़के विधायक

आपको बता दें लक्सर तहसील क्षेत्र के खानपुर से लेकर दललावाला तक करीब 7 किलोमीटर सड़क निर्माण होना है. इसमें रास्ते में पड़ने वाले सभी गांव में टाइल्स लगाई जानी है. गांव के बाहर के हिस्से पर सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. वहीं, स्थानीय लोगों ने कार्य में हो रही गड़बड़ी की शिकायत क्षेत्रीय विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन से की.

सड़क में मिली खामियों को लेकर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन आग बबूला हो गए. उन्होंने पीडब्ल्यूडी से ठेकेदार को तत्काल नोटिस जारी करने को कहा. उन्होंने कहा कि जिस सड़क पर भारी वजन के वाहनों को चलना होता है वह सड़क अभी थोड़ा सा लोड पड़ने पर ही टूट रही है. जब इस सड़क पर डंपर गुजरेंगे तो इस सड़क का कितना बुरा हाल हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:हल्द्वानी के दो इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित, एक हफ्ते में 12 से ज्यादा कोरोना के केस

विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने बताया कि उनके 3 साल के गहन प्रयास के बाद सड़क निर्माण को मंजूरी मिली है. सड़क का बजट ₹16 करोड़ का था, जिसे किसी कारण काट कर 9 करोड़ कर दिया गया. उसके बावजूद भी उसमें से भी पैसा काट कर दिया जा रहा है. क्षेत्रीय विधायक ने मामले को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के सामने ले जाने की बात कही है.

पीडब्ल्यूडी अधिकारी ने बताया कि सड़क में जहां टाइल्स लगनी है वह नीचे के फर्श पर 28 दिन के बाद लगाई जानी चाहिए थी, जबकि ठेकेदार ने उसे सातवें दिन ही लगा दिया. इस कारण सड़क में दरार आ गई. ठेकेदार को विभाग की ओर से तत्काल नोटिस दिया जाएगा और लगाई गई टाइल्स को हटवाया जाएगा. समय पूरा होने के बाद ही टाइल्स लगाने का काम कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details