उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वंदना कटारिया के घर पटाखा फोड़ने पर भड़के कर्णवाल, राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज करने की मांग - Deshraj Karnwal News

वंदना कटारिया के घर पटाखा फोड़ने के मामले में झबरेड़ा से बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल ने हरिद्वार डीएम से मुलाकात की है. साथ ही मांग पत्र सौंपकर दोषियों पर राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज करने की मांग की है.

vandana kataria news
vandana kataria news

By

Published : Aug 6, 2021, 7:57 PM IST

हरिद्वार:राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के घर के बाहर पटाखा फोड़ने के मामले में बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल भी कूद पड़े हैं. उन्होंने पटाखे फोड़ने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. इस संबंध में उन्होंने हरिद्वार जिलाधिकारी और एसएसपी को मांग पत्र भी सौंपा है.

विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा है कि सेमीफाइनल मैच हारने के बाद वंदना कटारिया के घर के बाहर पटाखे फोड़कर खुशी का इजहार करना बेहद शर्मनाक है. ऐसा कृत्य राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है. इसलिए वो मांग करते हैं कि ऐसा कृत्य करने वाले आरोपियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में धाराएं बढ़ाकर सख्त कार्रवाई कर उनको जेल भेजा जाए.

DM से मिले देशराज कर्णवाल.

उन्होंने कहा कि वंदना कटारिया ने टोक्यो ओलंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन कर उत्तराखंड का ही नहीं बल्कि देश का नाम रोशन किया है. ऐसे में इस तरह की मानसिकता रखने वालों पर कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाइए, ताकि आगे ऐसे कृत्य करने से पहले कोई हजार बार सोचे.

पढ़ें- महिला हॉकी टीम की हार पर पटाखे फोड़ने वाले तीन युवक गिरफ्तार, केस दर्ज

शरारती तत्वों ने फोड़े पटाखे:टोक्यो ओलंपिक में सेमीफाइनल में महिला हॉकी टीम की हार के बाद हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के गांव रोशनाबाद में कुछ शरारती तत्वों ने पटाखे फोड़ दिये. वंदना कटारिया के परिजनों का आरोप है कि पटाखे वंदना और हमारे परिवार से नफरत का नतीजा हैं. पहले भी पटाखे फोड़ने वाला युवक वंदना और उसके परिवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुका है. परिजनों ने इस पर पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस युवक को अपने साथ ले गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details