उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिरान कलियर में लंगर बंद करने का विरोध, धरने पर बैठे विधायक फुरकान अहमद - पिरान कलियर में सूफी संतों का विरोध

पिरान कलियर में आयोजित 753वें उर्स में प्रशासन द्वारा लंगर बंद कराए जाने का सूफी-संतों ने विरोध किया. वहीं, इसके विरोध में धरने पर बैठे सूफी संतों का समर्थन देने रुड़की विधायक फुरकान अहमद पहुंचे. हालांकि, प्रशासन ने सूफी-संतों की मांगों को स्वीकार कर लिया और धरना समाप्त करा दिया.

पिरान कलियर में लंगर बंद करने का विरोध
पिरान कलियर में लंगर बंद करने का विरोध

By

Published : Oct 14, 2021, 7:21 PM IST

Updated : Oct 14, 2021, 7:42 PM IST

रुड़की: पिरान कलियर में लंगर बंद होने के विरोध में धरने पर बैठे सूफी-संतों के समर्थन में विधायक फुरकान अहमद भी धरने पर बैठ गए. उन्होंने कहा कि सदियों से चले आ रहे लंगर को बंद करके प्रशासन जायरीनों और सूफियों की आस्था को ठेस पहुंचाने का काम कर रहा है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हालांकि प्रशासन ने सूफी-संतों की मांगों को स्वीकार कर लिया और धरना समाप्त करा दिया.

बता दें कि कलियर में आयोजित 753वें उर्स में प्रशासन द्वारा लंगर बंद कराए जाने का फैसला लिया गया था. जिसका विधायक फुरकान अहमद ने ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट की बैठक में भी विरोध किया था. वहीं, इसके साथ ही सूफी-संतों ने बुधवार शाम दरगाह कार्यालय पहुंचकर इसका विरोध किया और धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी.

धरने पर बैठे विधायक फुरकान अहमद.

ये भी पढ़ें:हरदा के बयान पर हरक का नरम रवैया, डेढ़ मिनट में 11 बार हरीश रावत को कहा 'भाई'

इसी क्रम में आज सूफी संत और बाबा दरगाह कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए. इस दौरान विधायक फुरकान अहमद ने धरने में पहुंचकर अपना समर्थन दिया. उन्होंने कहा कि यह लंगर सदियों से चला आ रहा है. बाहर से आने वाले जायरीनों की भावनाएं भी इससे जुड़ी हैं. लंगर बंद किए जाने का फैसला किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं, प्रसाशन ने सूफी संतों की मांग को स्वीकार करते हुए लंगर को शुरू करने की अनुमति दे दी है.

Last Updated : Oct 14, 2021, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details