उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'लावारिस' कुरड़ी गांव पहुंची MLA की पत्नी, गांववालों ने खूब सुनाई खरी-खोटी - विधायक देशराज कर्णवाल

झबरेड़ा विधानसभा के कुरड़ी गांव में गंदे और बदबूदार पानी से लोगों का जीना मुहाल है. आज स्थानीय विधायक देशराज कर्णवाल की पत्नी गांव पहुंची तो गांववाले उन पर भड़क गए.

water logging problem in roorkee
water logging problem in roorkee

By

Published : Feb 27, 2021, 3:47 PM IST

Updated : Feb 27, 2021, 5:54 PM IST

रुड़कीः झबरेड़ा विधानसभा के कुरड़ी गांव की दास्ता ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. हमने दिखाया था कि किस तरह गांव के लोग जलभराव की विकट समस्या से जूझ रहे हैं. घर के बाहर गंदे और बदबूदार पानी से लोगों का जीना मुहाल है. अब क्षेत्रीय विधायक देशराज कर्णवाल की पत्नी वैजयंती माला गांव पहुंची. इससे पहले वो ग्रामीणों से बात कर पाती. उल्टा गांववाले उन पर भड़क गए. ग्रामीणों ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई. जिसके बाद नेताजी की पत्नी को बैरंग वापस लौटना पड़ा.

'लावारिस' कुरड़ी गांव पहुंची MLA की पत्नी

दरअसल, झबरेड़ा विधानसभा के अंतर्गत पड़ने वाले कुरड़ी गांव में पिछले करीब 6 महीनों से जलभराव की समस्या बनी हुई है. जलभराव के कारण ग्रामवासियों का जीना दूभर हो चला है. ग्रामवासियों ने कई बार इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से लेकर अधिकारियों तक से की. लेकिन कोई समाधान नही निकल पाया. घरों के बाहर बहता गंदा पानी लोगों के लिए बड़ी मुसीबत का सबब बन चुका था. तब ग्रामीणों ने मीडिया का सहारा लिया और आप बीती बताई. जिसपर ईटीवी भारत ने इस समस्या को प्रमुखता से दिखाया था.

पढ़ेंः कर्णवाल के कुरड़ी गांव का हाल बेहाल, पानी में डूबे रास्ते बयां कर रहे बदहाली

जिस पर क्षेत्रीय विधायक की पत्नी गांव पहुंची, लेकिन ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर था. ग्रामीणों ने विधायक महोदय की पत्नी को खूब खरी-खोटी सुनाई. ग्रामीणों का आरोप है कि चुनाव के समय नेता वोट मांगने तो जरूर आते हैं और बड़े-बड़े वादे करते हैं. लेकिन चुनाव के बाद गायब हो जाते हैं.

विधायक की पत्नी वैजयंती माला का कहना है कि ये समस्या गांव के अंदर की है और उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी और ना ही किसी ने उनको इस समस्या के बारे में बताया था. जब उन्हें मालूम हुआ तो वह गांव पहुंची. उन्होंने जलभराव की समस्या को जाना और ग्रामीणों को जल्द समस्या के निदान की बात कही.

Last Updated : Feb 27, 2021, 5:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details