उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

MLA कर्णवाल ने बाबा साहब की फोटो को लेकर त्रिवेंद्र सरकार को घेरा, FIR दर्ज कराने की कही बात - रुड़की देशराज कर्णवाल बयान

झबरेड़ा के बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल ने बाबा साहेब अंबेडकर की फोटो न लगाने को लेकर सरकारी अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि शासनादेश के बाद भी कुछ अधिकारी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की फोटो नहीं लगा रहे हैं. बाबा साहब संविधान निर्माता हैं. ऐसे में उनकी फोटो सरकारी अधिकारियों के दफ्तर में नहीं मिलने पर उस अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाएगा.

देशराज कर्णवाल

By

Published : Oct 1, 2019, 8:27 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 8:59 PM IST

रुड़कीः झबरेड़ा के बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल ने सरकारी कार्यालयों में बाबा साहेब अंबेडकर की फोटो न लगाने पर अपने ही सरकार को घेरा है. इतना ही नहीं उन्होंने दो दिन के भीतर बाबा साहेब की फोटो लगवाने की चेतावनी दी है. साथ ही फोटो चस्पा न करने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करने की बात कही है.

बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल.

बता दें कि, सोमवार को धनोरी चौकी के अंतर्गत एक राजकीय इंटर कॉलेज में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की फोटो हटाने को लेकर छात्रों में विवाद हो गया था. साथ ही विरोध करने वाले एक छात्र की पिटाई भी कर दी थी. इस घटना के बाद लोगों ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया था. उधर, मामले पर स्थानीय विधायक देशराज कर्णवाल ने आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

ये भी पढ़ेंःपंचायत चुनावः यहां 21 ग्राम पंचायतों को नहीं मिले योग्य प्रत्याशी, आरक्षित सीटें भी खाली

साथ ही विधायक कर्णवाल ने सरकारी अधिकारियों के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि दो बार शासनादेश जारी हो चुका है. जिसके तहत बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की फोटो सभी सरकारी कार्यालय में लगाया जाना अनिवार्य है, लेकिन इसके बावजूद कुछ अधिकारी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की फोटो नहीं लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःपंचायत चुनावः आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन, प्रत्याशी नियमों को कर रहे दरकिनार

वहीं, उन्होंने प्रदेश के सभी सरकारी अधिकारियों को चेतावनी देते हुए 2 दिन के भीतर बाबा साहेब अंबेडकर की फोटो लगाने के आदेश दिए है. साथ ही कहा कि किसी भी सूरत में बाबा साहब की तस्वीर अपने-अपने कार्यलय में लगा लें. उन्होंने कहा कि बाबा साहब संविधान निर्माता हैं. ऐसे में उनकी फोटो सरकारी अधिकारियों के दफ्तर में नहीं मिलने पर उस अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाएगा. साथ ही उस अधिकारी को मौके पर दंडित भी किया जाएगा.

Last Updated : Oct 1, 2019, 8:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details