लक्सर: भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल एक बार फिर सुर्खियों में हैं. कर्णवाल ने दावा किया है कि केंद्र सरकार दिल्ली में संत रविदास का भव्य मंदिर रूपी स्मारक बनवाने की तैयारी कर रही है. साथ ही सरकार इसे देश के छठे धाम के रूप में भी विकसित करेगी. उन्होंने दिल्ली में संत रविदास का मंदिर तोड़ने को लेकर किए जा रहे आंदोलन को राजनीतिक बताया.
विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि दिल्ली के तुगलकाबाद में संत रविदास का मंदिर तोड़े जाने के बाद से ही भीम आर्मी आंदोलन कर रही है. उत्तराखंड और दिल्ली के भाजपा प्रभारी श्याम जाजू के निर्देश पर झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने दिल्ली पहुंचकर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं से बात की.
ये भी पढ़ें:उत्तरकाशी आपदाः प्रशासन का ये सच आया सामने, ग्रामीण बोले- सुन ली होती गुहार तो बच जाती जिंदगियां
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अनुसूचित जाति के लोगों की भावनाएं समझती है, इसीलिए दिल्ली में संत रविदास का भव्य मंदिर रूपी स्मारक बनवाकर उसे देश के छठे धाम के रूप में विकसित करेगी. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल रविदास मंदिर के लिए केंद्र को जमीन देने की बात कह रहे हैं. साथ ही अगर उन्हें जमीन देनी है तो संत रविदास ट्रस्ट को दें, उन्होंने इसके लिए केजरीवाल को जिम्मेदार बताया.
वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार करने वाला चाहे भाजपा का ही क्यों ना हो, मोदी सरकार में उसका जेल जाना भी तय है.