रुड़की:झबरेड़ा बीजेपी भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने अपने कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर वायरल हुए ऑडियो पर खेद जताया है. उनका कहना है कि इकबालपुर चीनी मिल के जिस अधिकारी को उन्होंने फोन पर आपत्तिजनक बातें कही थी, उसी अधिकारी ने उन्हें ऐसा करने के लिए उकसाया था. गुस्से में कही गई बातों पर वह खेद व्यक्त करते हैं.
बता दें, भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल का दो दिन पहले एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमे वह इकबालपुर चीनी मिल के एक अधिकारी को आपत्तिजनक शब्दों मे धमकाते हुए सुनाई दे रहे थे. ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का विषय बन गया. विपक्ष ने भी अभद्र भाषा वाले ऑडियो पर भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. वायरल ऑडियो पर पदाधिकारियों ने संज्ञान लेने का दम भरा है.