रुड़की:इन दिनों किसान केंद्र सरकार के खिलाफ कृषि कानून को लेकर आंदोलनरत हैं. झबरेड़ा से भाजपा के विधायक देशराज कर्णवाल ने इकबालपुर शुगर मिल द्वारा किसानों के उत्पीड़न और बकाया भुगतान न किए जाने पर एसपी देहात को एक पत्र सौंपा है. पत्र में उन्होंने मिल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
विधायक देशराज कर्णवाल का कहना है कि मिल प्रबंधन किसानों का उत्पीड़न कर रहा है. 2017 से अब तक का बकाया गन्ना भुगतान नहीं किया है. जिससे किसानों के सामने रोजी-रोटी के लाले पड़ गए हैं.
बता दें कि, झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल एसपी देहात के कार्यालय रुड़की पहुंचे. विधायक ने एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल को एक पत्र देकर इकबालपुर शुगर मिल प्रबंधन पर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है. विधायक देशराज कर्णवाल ने बताया कि मिल प्रबंधन स्थानीय किसानों का पूर्व गन्ना भुगतान नहीं कर रहा है और अन्य प्रदेशों से गन्ना खरीद रहा है. गन्ना भुगतान ना होने के कारण किसानों के सामने कई तरह की दिक्कतें खड़ी हो गई हैं. उन्होंने बताया कि मिल प्रबंधन से कई बार वार्ता भी की जा चुकी है लेकिन समाधान नहीं निकल पाया.