रुड़की: राजस्थान के पाली में दलित नाबालिग युवक की बेरहमी से पिटाई मामले में देशराज कर्णवाल ने नाराजगी जताई है. देशराज कर्णवाल ने राजस्थान सरकार से दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. कर्णवाल का कहना है कि अगर गहलोत सरकार दलित युवक को इंसाफ नहीं दिलाई पाई तो वे राजस्थान जाकर प्रदर्शन करेंगे.
बता दें कि राजस्थान के पाली जिले के धनेरिया गांव की है. दलित युवक के मंदिर में जाने से नाराज लोगों ने उसके हाथ-पैर बांधकर बीच सड़क पर लाठियों से पीटा था. दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज कर्णवाल ने योगी सरकार की तरह राजस्थान सरकार से आरोपियों पर रासुका लगाने की मांग की है. विधायक कर्णवाल के मुताबिक, अगर गहलोत सरकार दोषियों पर कार्रवाई करने में असफल हुई तो वे राजस्थान जाकर धरना-प्रदर्शन करेंगे.