उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधायक कर्णवाल ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- विधायक चैंपियन के दबाव में कर रहे काम

झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने अपने जाति प्रमाण पत्र की जांच को लेकर प्रशासन पर ही गंभीर आरोप लगाए हैं. कर्णवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि तहसील और एसडीएम, विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के दबाव में हैं. तहसील से जांच आख्या भी गायब हो रही है.

mla deshraj karnwal

By

Published : Aug 8, 2019, 8:55 PM IST

रुड़कीःझबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के जाति प्रमाण पत्र मामले का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते कई सालों से कर्णवाल अपने जाति प्रमाण पत्र मामले को लेकर चर्चा में रहे हैं. इसी कड़ी में कर्णवाल ने जाति प्रमाण पत्र में जांच को लेकर प्रशासन पर ही गंभीर आरोप लगाए हैं.

जानकारी देते झबरेड़ा के बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल.

बता दें कि कोर्ट के आदेश के बाद बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल के जाति प्रमाण पत्र की जांच एक प्रशासनिक कमेटी कर रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को रुड़की के एक निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कर्णवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि तहसील और एसडीएम, विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के दबाव में काम कर रहे हैं. तहसील से जांच आख्या भी गायब हो रही है.

ये भी पढ़ेंःफर्जी YouTube आईडी बनाकर वायरल किया युवती का वीडियो, गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ वाले आख्या ही तहसील में मौजूद हैं. उनके जाति प्रमाण पत्र की जांच स्क्रूटनी कमेटी के नियमों के तहत की जा रही है, जो गलत है. साथ ही कहा कि स्क्रूटनी कमेटी के तहत केवल सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों की जांच होती है, ना कि जनप्रतिनिधियों की. मामले को लेकर वो सीएम और मुख्य सचिव से भी मुलाकात करेंगे.

विधायक कर्णवाल ने कहा कि जो जाति प्रमाण पत्र की जांच तहसील में हो रही है, उन पत्रावलियों से किसी भी तरह से छेड़छाड़ ना हो. इससे पहले उन्होंने सूचना के अधिकार के तहत पत्रावली उपलब्ध कराने को लेकर निवेदन किया था, लेकिन तहसील से पत्रावली उपलब्ध ना होने की बात कही गई है. ऐसे में साफ जाहिर है कि पत्रावलियों से छेड़छाड़ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details