लक्सर: अक्सर सुर्खियों में रहने वाले खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन एक बार फिर चर्चा में है.चैंपियन ने एक बार फिर विपक्ष पर जमकर हमला बोला है. पूर्व सीएम हरीश रावत द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर दिए बयान पर चैंपियन ने पलटवार करते हुए हरदा को बुझा हुआ कारतूस बताया है. उन्होंने कहा कि हरीश रावत जो दो-दो जगह से चुनाव हार चुके हैं. उनकी बातों को अब कोई गंभीरता से नहीं लेता है. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की राह पर अग्रसर है.
पढ़ें-वनरक्षक भर्ती परीक्षा: प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया, परीक्षा निरस्त करने की मांग
बता दें कि, पूर्व सीएम हरिश रावत ने अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प के कार्यक्रम पर हुए खर्च को लेकर बयान पर दिया था. इसी को लेकर खानपुर विधायक चैंपियन ने उन पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि हरीश रावत नए-नए शिगूफे कर खुद को प्रासंगिक बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. वह हारे हुए मुख्यमंत्री हैं. उनके बयानों पर ध्यान देने की कोई आवश्यकता नहीं है.
विधायक चैंपियन की हरदा पर तीखी प्रतिक्रिया. चैंपियन ने कहा कि दुनिया के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति ट्रम्प देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हैं. उन्होंने स्वयं कहा की मोदी टफ नेगोशिएटर हैं, इससे पता चलता है कि प्रधानमंत्री देशहित को लेकर कोई समझौता नहीं करते हैं. वहीं, ट्रंप अपने पूरे परिवार के साथ भारत आए हैं. भारत की परंपरा अतिथि देवो भवः की रही है. ऐसे में आयोजन पर हुए खर्च पर सवाल उठाना गलत है.