रुड़की:वायरल हुए वीडियो के बाद खानपुर के विधायक कुंवर प्रणव सिंह को बीजेपी से निष्कासित कर दिया गया है. जिसके बाद उनके दर्जनों समर्थकों ने रविवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के आवास पर पहुंचकर पीएम मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा. जिसमें चैंपियन की बीजेपी में वापसी और उनके निरस्त किए गए सशस्त्र लाइसेंसों को बहाल करने की मांग की गई.
अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर प्रणव सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अपने हाथों में हथियार लहराते हुए फिल्मी गानों पर ठुमके लगा रहे थे. साथ ही शराब पीते-पीते उत्तराखंड को अपशब्द भी कहते हुए दिखाई दे रहे थे.
पढे़ं-एक महीने में 17 थानों में हुए 205 ई- चालान, 350 सीसीटीवी कैमरे भी दे रहे साथ
वीडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी आलाकमान ने मामले का संज्ञान लेते हुए चैंपियन को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. वहीं कुछ सामाजिक संगठनों और उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों द्वारा भी प्रदेश भर में विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
ज्ञापन देने पहुंचे समर्थकों ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा विधायक चौंपियन को फंसाया जा रहा है. प्रणव सिंह चैंपियन के बढ़ते हुए राजनीतिक करियर को देखकर उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है. समर्थकों ने कहा कि जबतक पूरी जांच नहीं हो जाती, तबतक चैंपियन के निरस्त किये गए लाइसेंसों और उनकी पार्टी में सदस्यता को बहाल किया जाए.
एएसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि चैंपियन के समर्थकों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक ज्ञापन दिया गया है. जिसमें प्रणव सिंह के लाइसेंस निरस्त करने की मांग और उनकी बीजेपी में वापसी करने का आग्रह है. उन्होंने बताया कि ज्ञापन को जल्द ही प्रधानमंत्री कार्यालय भेज दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि वायरल हुए वीडियो को भी जल्द ही जांच के लिए लैब भेजा जाएगा. लैब से रिपोर्ट आने के बाद ही कोई अन्य कार्रवाई की जाएगी.