उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अखाड़े तक पहुंचा BJP विधायकों का झगड़ा, दल-बल के साथ पहुंचे चैंपियन, नहीं आए कर्णवाल - uttarakhand bjp

लंबे वक्त से झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल और खानपुर विधायक प्रणव सिंह चैंपियन में विवाद चल रहा था. रोजाना दोनों विधायक प्रेस कांफ्रेंस कर एक-दूसरे पर निशाना साधते थे.

विधायक देशराज कर्णवाल और खानपुर विधायक प्रणव सिंह चैंपियन में विवाद

By

Published : Apr 13, 2019, 1:16 PM IST

Updated : Apr 13, 2019, 3:43 PM IST

रुड़की:झबरेड़ा से बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल और खानपुर विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के झगड़े अखाड़े तक पहुंच गया. जुबानी जंग के बीच चैंपियन ने कर्णवाल को कुश्ती लड़ने की चुनौती दे डाली. यहां तक कि अपने दल-बल के साथ चैंपियन रुड़की के नेहरू स्टेडियम भी पहुंचे. हालांकि देशराज कर्णवाल अखाड़े से नदारद रहे. वहीं, उन्होंने कर्णवाल खिलाफ जमकर जहर उगला. हालांकि घंटेभर इंतजार के बाद चैंपियन अपना काफिला लेकर वहां से चले गए.

अखाड़े तक पहुंचा BJP विधायकों का झगड़ा

दरअसल, लंबे वक्त से झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल और खानपुर विधायक प्रणव सिंह चैंपियन में विवाद चल रहा था. रोजाना दोनों विधायक प्रेस कांफ्रेंस कर एक-दूसरे पर निशाना साधते थे. शुक्रवार को चैंपियन ने कर्णवाल को कुश्ती के मुकाबले का चैलेंज किया. इसके बाद विधायक चैंपियन के पीए ने ईटीवी भारत संवाददाता को कॉल कर नेहरू स्टेडियम बुलाया. चैंपियन भी स्टेडियम पहुंच चुके हैं, जहां वो कर्णवाल का इंतजार कर रहे हैं.

वहीं, चैंपियन ने अखाड़े में पहुंचते ही देशराज कर्णवाल को ललकारते हुए जमकर निशाना साधा. इस दौरान प्रणव ने कहा कि देशराज मेरे जैसे पहलवान से अखाड़े में कुश्ती नहीं कर पायेगा. सिर्फ बातें ही करते हैं. साथ ही कहा कि उनकी छाती 43 इंच की है. 53 साल की उम्र में भी उनका शरीर फिट है. वो चार बार विधायक रह चुके हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि देशराज कर्णवाल को विधायक बने दो साल हुए हैं. ऐसे में वो क्या मुकाबला करेगा. इतना ही नहीं चैंपियन ने देशराज पर जमकर जुबानी जहर उगला.

यहां से शुरू हुआ विवाद
गौर हो कि लोकसभा चुनाव में टिकट मांगने को लेकर दोनों विधायकों के बीच ये जंग छिड़ी थी. हरिद्वार लोकसभा सीट पर भाजपा के दोनों विधायकों ने अपनी पत्नियों के लिए टिकट मांगा था. इस दौरान विधायक चैंपियन ने सांसद निशंक पर निशाना साधा था. इस पर झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने चैंपियन पर निशाना साधा. तभी से दोनों के बीच जुबानी जंग जारी है.

Last Updated : Apr 13, 2019, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details