उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सरकार पर भड़के भड़ाना, कहा- किसानों की मांग करो पूरी, नहीं तो होगा तख्ता पलट

फरीदाबाद के पूर्व सांसद अवतार भड़ाना ने शेखपुरी गांव में किसानों के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अगर किसानों की मांगें नहीं मानी जाती हैं तो भाजपा सरकार के एमपी और एमएलए को वोट नहीं दिया जाएगा.

mla avtar singh bhadana
mla avtar singh bhadana

By

Published : Apr 8, 2021, 7:53 AM IST

लक्सर:फरीदाबाद के पूर्व सांसद अवतार भड़ाना ने शेखपुरी गांव में किसानों के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अगर किसानों की मांगें नहीं मानी जाती हैं तो भाजपा सरकार के एमपी और एमएलए को वोट नहीं दिया जाएगा. इसके बाद भी अगर सरकार नहीं सुनती है तो छह महीने के अंदर सरकार का तख्ता पलट दिया जाएगा और छह महीने के अंदर अपनी सत्ता कायम करेंगे.

सरकार पर भड़क गए अवतार भड़ाना

बता दें कि, अवतार भड़ाना हरिद्वार जिले के लक्सर में किसानों को अपना समर्थन देने और आने वाले किसान आंदोलन में समर्थन देने आए हैं. सभा की अध्यक्षता मास्टर विरेन्द्र सिंह कर रहे थे. अवतार सिंह भड़ाना ने किसानों की मांगों को जायज बताते हुए कहा कि सरकार अगर अपनी जिद पर इसी तरह अड़ी रही तो इसके परिणाम गंभीर होंगे. उन्होंने नौजवानों से सड़कों पर बैठे किसानों के समर्थन में आगे आने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि वे कोई राजनीति करने नहीं आए हैं बल्कि यह बताने आए हैं कि अगर अब भी जनता नहीं जागी तो हम सभी को अडानी और अंबानी की गुलामी करनी पड़ेगी.

पढ़ें:उत्तराखंड सरकार ने केंद्र से मांगी कोरोना वैक्सीन की 5 लाख अतिरिक्त डोज

अवतार सिंह भड़ाना ने कहा कि किसानों के समर्थन के लिए वह विधायक पद छोड़ कर और बीजेपी की कार्यकारिणी से इस्तीफा देकर जनता को जगाने के लिए आए हैं. उन्होंने कहा कि सही मायने में उत्तराखंड और पूरे देश में किसी ने किसानों की सत्ता कायम की थी तो वे चौधरी देवी लाल थे. आज देश को ऐसे ही राजनेता की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जिस सरकार को हम सभी ने मिलकर बनाया है वह आज वही हमारी बात नहीं सुन रही है. इसके पूर्व लक्सर पहुंचने पर अवतार सिंह भड़ाना का सरदार सुब्भा सिंह ने ग्रामीणों की ओर से पगड़ी पहनाकर स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details