रुड़की:पिरान कलियर दरगाह में मुजफ्फरनगर के मीरापुर से विधायक अवतार सिंह भड़ाना को बिना अनुमति ड्रोन उड़ाना भारी पड़ गया है. अब इस मामले में एसएसपी ने जांच बैठा दी है. दरअसल, पिरान कलियर दरगाह पर हाजिरी देने पहुंचे विधायक अवतार सिंह भड़ाना ने ड्रोन कैमरा उड़ाकर वीडियोग्राफी कराई, जबकि नियमानुसार दरगाह परिसर की वीडियोग्राफी करने और ड्रोन उड़ाने के लिए प्रशासन की अनुमति जरूरी है. हैरत की बात यह है जब उन्होंने ड्रोन उड़ाया, उस वक्त दरगाह में पुलिसकर्मी भी मौजूद थे.
बता दें, हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक का सालाना उर्स शुरू हो चुका है. ऐसे में दूर-दराज से जायरीनों का पिरान कलियर पहुंचना शुरू हो गया है. बीते रोज देर शाम मुजफ्फरनगर के मीरापुर से बीजेपी के टिकट पर 2017 में चुनाव जीते विधायक अवतार सिंह भड़ाना अपने समर्थकों के साथ पिरान कलियर पहुंचे थे. उन्होंने दरगाह शरीफ में हाजिरी लगाई. इस दौरान भड़ाना ने अपने कार्यक्रम की ड्रोन कैमरे से वीडियोग्राफी कराई.
अवतार सिंह भड़ाना ने दरगाह के मुख्य द्वार पर ड्रोन उड़ाया. इसके बाद ड्रोन को हाथ में उठाए वीडियोग्राफर दरबार शरीफ के अंदर पहुंचा और ड्रोन से मुकम्मल कार्यक्रम की वीडियोग्राफी की. ताज्जुब की बात ये रही कि पीआरडी के जवान, दरगाह कार्यालय का स्टाफ और हाजिरी कराने वाले अंतरराष्ट्रीय कवि जो दरगाह से लंबे अरसे से जुड़े हुए हैं मौके पर मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी ड्रोन से हो रही वीडियोग्राफी को रोकने की जहमत नहीं उठाई.