उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BHEL अधिकारी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर किया गलत इस्तेमाल, दो लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसका गलत इस्तेमाल करने का मामला सामने आया है. भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) रानीपुर के अधिकारी ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

Haridwar
Haridwar

By

Published : Jun 14, 2022, 7:52 PM IST

हरिद्वार: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) रानीपुर के अधिकारी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसका गलत इस्तेमाल करने का मामला सामने आया है. जिस अधिकारी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई उन्होंने रानीपुर कोतवाली में दो लोगों के खिलाफ तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

कोतवाली रानीपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-5 निवासी अनिल रावत ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है. उन्होंने बताया कि मथुरा उत्तर प्रदेश निवासी कृष्णा शर्मा और कल्पना जोशी ने उनकी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर न केवल उनके परिवार की फोटो उसमें लगाई, बल्कि फेसबुक पर लगाई गई फोटो पर अभद्र टिप्पणी भी की. जब इसका फेसबुक पर ही विरोध किया गया तो उसके बाद आरोपियों ने कई बार उस पर अश्लील मैसेज भी किए. मना करने के बावजूद यह लोग लगातार उनकी फेसबुक की फर्जी आईडी का प्रयोग कर उन्हें बदनाम कर रहे हैं.
पढ़ें-आय से अधिक संपत्ति मामला: विजिलेंस को आशंका, IAS राम विलास ने विदेशों में किया निवेश, हाथ लगे अहम दस्तावेज

कोतवाली रानीपुर इंचार्ज ने बताया कि इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details