लक्सर:लक्सर स्थित जीआरपी थानाध्यक्ष सुभाष चंद्र के द्वारा किए गए अथक प्रयास से मरीज को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया गया. जानकारी करने पर पता चला कि बीते दिन लक्सर के मोहल्ला सीमली निवासी दीपक कुमार की बहन की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब थी.
मुनेश देवी को सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से ऑक्सीजन की आवश्यकता थी. चिकित्सक द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता बताने पर दीपक ने काफी प्रयास किया. लेकिन सिलेंडर का प्रबंध नहीं हो सका. जिसके बाद दीपक ने जीआरपी थानाध्यक्ष सुभाषचंद्र से ऑक्सीजन सिलेंडर दिलाने का अनुरोध किया.