उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तालाब में मिला लापता युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - dead body found in roorkee

युवक के परिजन हत्या का आरोप दोस्तों पर लगा रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
तालाब से मिला लापता युवक का शव

By

Published : Sep 30, 2020, 4:39 PM IST

Updated : Sep 30, 2020, 9:55 PM IST

रुड़की: भगवानपुर क्षेत्र के शेरपुर गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक का शव तालाब में मिला. गांव वालों ने युवक की पहचान रहमान के रूप में की. परिजनों का कहना है कि रहमान तीन दिन पहले घर से अपने दोस्त से मिलने के लिए निकला था. जिसके बाद से वो घर नहीं लौटा था. घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया था. वही, सूचना पर पहुंची भगवानपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

बता दें कि रहमान अपने एक दोस्त से पैसे लेने के लिए तीन दिन पहले घर से निकला था. जिसके बाद वह अपने घर पर वापस नही पहुंचा. रहमान के परिजनों ने रहमान की काफी तलाश की, लेकिन जब रहमान का पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस से तलाश करने की गुहार लगाई थी. लेकिन रहमान का शव तालाब में मिलने के बाद परिजन हत्या का आरोप दोस्तों पर लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें :टोल प्लाजा वालों की मनमानी, हाईवे निर्माण से पहले वसूला जा रहा टैक्स
उनका कहना है कि रहमान की हत्या की गई है. उसके सिर पर चोट के निशान थे. परिजनों ने बताया कि रहमान को पानी से काफी डर लगता था. उन्होंने कहा कि मामले की शिकायत पुलिस से की गई है. पोस्टमॉर्टम के बाद सब सामने आ जाएगा. एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 30, 2020, 9:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details