हरिद्वार:कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र की एक बड़ी आवासीय सोसाइटी से दो दिन पहले लापता हुई मानसिक रूप से विक्षिप्त नवविवाहिता को पुलिस ने ढूंढ लिया है. ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने महिला को भूपतवाला क्षेत्र के एक होटल से बरामद किया है. पुलिस ने महिला को होटल में रखने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. अब पुलिस दोनों का मेडिकल करा रही है.
बता दें, ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को शुक्रवार शाम क्षेत्र की एक पॉश सोसायटी में रहने वाले एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी नवंबर 21 में हुई थी, लेकिन शादी के बाद उसे पता चला कि उसकी बीवी मानसिक रूप से अस्वस्थ है. उसकी पत्नी शुक्रवार से लापता है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने एक टीम का गठन किया.