रुड़की: तीन दिन से लापता मंगलौर कोतवाली के निजामपुर के युवक का शव गंगनहर पर बने मोहम्मदपुर झाल से मिला है. युवक 3 दिनों से लापता था, जिसकी गुमशुदगी की तहरीर परिजनों ने मंगलौर पुलिस को दी थी. जिसके बाद से पुलिस लापता युवक की तलाश कर रही थी. वहीं, आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि मोहम्मदपुर झाल के पास एक शव देखा गया है, जिसकी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे लिया.
वहीं, पुलिस ने शव की शिनाख्त विपुल पुत्र राजेन्द्र निवासी निजामपुर के रूप में की है. फिलहाल, युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भेज दिया गया है. वहीं, मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है, जिसके बाद से परिवार में मातम पसरा है.