उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार के रावली महदूद में व्यापारी से लूट का प्रयास, हवाई फायरिंग करते हुए बदमाश फरार

हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र के रावली महदूद इलाके में फैशन स्टूडियो एंड मनी ट्रांसफर संचालक आशुतोष से अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट का प्रयास किया गया. हालांकि बदमाश लूट में नाकामयाब हुए. इसके बाद बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए.

haridwar
हरिद्वार

By

Published : Jan 6, 2022, 3:38 PM IST

हरिद्वार:सिडकुल क्षेत्र के रावली महदूद इलाके में देर रात कुछ अज्ञात बदमाश एक व्यापारी को बंदूक की नोक पर लूटने के प्रयास में नाकामयाब हुए. बदमाशों ने व्यापारी से रुपयों से भरा बैग छीनने के लिए हवाई फायरिंग की, जिसकी आवाज सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए. ये देख बदमाश मौके से फरार हो गए. इससे पहले भी एक घटना में व्यापारी को लूटने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल थाना क्षेत्र के ग्राम रावली महदूद में अज्ञात बदमाशों के द्वारा मनी ट्रांसफर संचालक के साथ लूट का प्रयास किया गया. घटना बुधवार रात करीब 9:30 बजे की है. जब रावली महदूद स्थित फैशन स्टूडियो एंड मनी ट्रांसफर संचालक आशुतोष अपनी दुकान बंदकर अपने घर के लिए जा रहा था. तभी अचानक पीछे से आए तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाश चौहान मार्केट में आशुतोष को रोककर बातचीत करने लगे. इस दौरान बदमाशों द्वारा आशुतोष से पैसों का बैग छीनने का प्रयास किया गया, जिसमें वह नाकामयाब रहे. इस दौरान बदमाशों के द्वारा हवाई फायरिंग भी की गई. जिसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए. इस दौरान बाइक सवार बदमाश मौके से भागने में कामयाब रहे.

ये भी पढ़ेंःपत्नी की हत्या करके फिल्मी स्टाइल में सरेंडर करने थाने पहुंचा पति, बोला- मैंने मार डाला

रावली महदूद व्यापार मंडल अध्यक्ष विनीत चौहान ने बताया कि बीते साल भी मनी ट्रांसफर संचालक के साथ इसी तरह की घटना हुई थी, जिसमें गोली लगने से मनी ट्रांसफर संचालक की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को क्षेत्र में गश्त बढ़ानी होगी.

सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली थी कि कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा मनी ट्रांसफर संचालक आशुतोष के साथ लूट करने का प्रयास किया गया. इस दौरान हवाई फायरिंग भी की गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की जा रही है. इस मामले में अभी कोई शिकायत पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. शिकायत पत्र प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. हाल फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जांच पड़ताल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details