उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Haridwar Crime Cases: कोर्ट कर्मचारी का मोबाइल छीनकर बदमाश फरार, दो स्मैक तस्कर भी गिरफ्तार

हरिद्वार में कोर्ट कर्मचारी का मोबाइल छीनकर बदमाश फरार हो गए. इसके अलावा एक महिला से सवा लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने सीएससी संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया है. उधर, दो स्मैक तस्करों को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया है.

kotwali ranipur police
रानीपुर कोतवाली पुलिस

By

Published : Feb 22, 2023, 7:14 PM IST

हरिद्वारः जिले में अपराधियों के हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं. इन अपराधियों के चलते लोगों का सड़क पर चलना फिरना भी मुहाल हो गया है. रोशनाबाद न्यायालय में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात युवती से बाइक सवार शातिर मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. वहीं, कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में एक महिला से सवा लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. इसके अलावा दो स्मैक तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं.

कोतवाली रानीपुर पुलिस के मुताबिक, मेघा कांडपाल न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय कोर्ट में सहायक कनिष्ठ के पद पर तैनात है. मंगलवार की शाम को जब वो कोर्ट से लौट रही थी. जहां वो पैदल ही शिवालिक नगर स्थित अपने आवास पर जा रही थी. इसी बीच कॉल आने पर वो फोन पर बात करने लगी. तभी पीछे से बाइक सवार दो झपटमार हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गए. मेघा शोर मचाते हुए आरोपियों के पीछे काफी दूर तक दौड़ी, लेकिन आरोपी फरार होने में कामयाब रहे.

मेघा ने स्थानीय लोगों की सहायता से तत्काल इसकी सूचना कोतवाली रानीपुर पुलिस को दी. पुलिस ने जब आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो आरोपियों की बाइक का नंबर पुलिस के हत्थे लगा. जिसके बाद पुलिस आरोपियों को चिन्हित करने में लग गई है. कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ेंःजीजा ने की दूसरी शादी तो साले को आया गुस्सा, कोर्ट परिसर में जमकर चले लात-घूंसे

महिला से सवा लाख रुपए की धोखाधड़ीः कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में एक महिला से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. आरोप है कि लोन कंपनी और सीएससी सेंटर संचालक ने मिलकर करीब सवा लाख की रकम हड़प ली है. अब लोन देने वाली कंपनी महिला से लगातार तकादा कर रही है. मामले में आरोपी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, प्रीति पत्नी राहुल इक्कड़ कलां थाना पथरी की रहने वाली है. महिला ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि ज्वालापुर में सीएससी सेंटर तमन्नानाज कम्यूनिकेशन चलाने वाले नैय्यर आलम के जरिए विराइज कंपनी से 1.20 लाख रुपए का निजी लोन लिया था. लोन की अदायगी के लिए 86 हजार का चेक नैय्यर को दिया था, लेकिन चेक से भुगतान नहीं हुआ. जिसके बाद एक लाख 18,400 रुपए 20 जनवरी को नकद दे दिए थे. इसकी एक रसीद भी उसने पुलिस को दी है.

आरोप है कि आरोपियों ने पूर्व में दिए गए चेक को वापस नहीं किया. जब चेक मांगा गया तो दो तीन दिन बाद उसने चेक लौटाने का भरोसा दिया, लेकिन अब कंपनी से लोन की धनराशि जमा करने के लिए मैसेज और कॉल आ रहे है. प्रीति का आरोप है कि कंपनी ने नैय्यर आलम के साथ मिलकर धोखाधड़ी की है. ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने कहा कि मामले में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः18 लाख रुपए का 121 किलो गांजा जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तारःज्वालापुर क्षेत्र में ही स्थानीय लोगों ने स्मैक के साथ दो तस्करों को रंगे हाथ पकड़ लिया. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों को हिरासत में लिया और तलाशी शुरू की. तलाशी लेने पर दोनों के पास से 1.2 ग्राम स्मैक बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है. आरोपियों का नाम गौरव वत्स और सोनू है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details