उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तमंचे के बल पर नकाबपोश बदमाशों ने लूटी बाइक, तलाश में जुटी पुलिस - roorkee crime news

रुड़की में दो नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे से आतंकित करते हुए युवक से बाइक लूट ली और फरार हो गए. पीड़ित ने कलियर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, तहरीर मिलने के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

Roorkee
थाना पिरान कलियर

By

Published : Mar 29, 2022, 1:57 PM IST

रुड़की:पिरान कलियर थाना क्षेत्र में दो बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर युवक से बाइक लूट ली. बदमाश घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. पीड़ित ने कलियर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. तहरीर मिलने के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

पिरान कलियर थाना पुलिस को माजरी गांव निवासी अंकुर सैनी पुत्र मांगेराम सैनी ने तहरीर देकर बताया कि वह रुड़की के चन्द्रपुरी स्थित अस्पताल से बच्चों को लेकर अपने गांव वापस जा रहा था, जैसे ही वह रुड़की और मेहवड़ के बीच पहुंचा तो बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह नीचे गिर गया. जिसके बाद एक बदमाश ने तमंचा निकालकर अंकुर के ऊपर तान दिया और पैसों की मांग की.

पढ़ें-बीमा पॉलिसी के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

अंकुर के अनुसार जब उसने पैसे ना होने की बात कही तो बदमाशों ने उसकी तलाशी ली, लेकिन जब अंकुर की जेब से पैसे नहीं निकले तो बदमाश उसकी बाइक छीनकर फरार हो गए. मामले में पिरान कलियर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि तहरीर मिली है और बदमाशों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details