रुड़की:पिरान कलियर थाना क्षेत्र में दो बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर युवक से बाइक लूट ली. बदमाश घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. पीड़ित ने कलियर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. तहरीर मिलने के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
पिरान कलियर थाना पुलिस को माजरी गांव निवासी अंकुर सैनी पुत्र मांगेराम सैनी ने तहरीर देकर बताया कि वह रुड़की के चन्द्रपुरी स्थित अस्पताल से बच्चों को लेकर अपने गांव वापस जा रहा था, जैसे ही वह रुड़की और मेहवड़ के बीच पहुंचा तो बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह नीचे गिर गया. जिसके बाद एक बदमाश ने तमंचा निकालकर अंकुर के ऊपर तान दिया और पैसों की मांग की.