रुड़की: रुड़की के झबरेड़ा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने सोमवार देर रात एक ठेकेदार के घर पर धावा बोला (robbery in roorkee) और हथियारों के बल पर परिवार को आतंकित कर घर में रखे 5 लाख 70 हजार रुपए और गहने लूटकर फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची झबरेड़ा थाना पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बदमाशों की तलाश में रातभर कॉम्बिंग की. लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चल सका. घटना के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक झबरेड़ा थाना क्षेत्र के फक्करहेड़ी गांव निवासी अनुज अष्टवाल सरकारी विभागों में ठेकेदारी करते हैं और उनकी पत्नी एक सरकारी विद्यालय में शिक्षिका है. हाल ही में उन्होंने गांव के बाहर दो मंजिला मकान बनाया है. सोमवार रात को गांव के कुछ व्यक्तियों के साथ अनुज अष्टवाल ग्राम प्रधान चुनाव को लेकर चर्चा कर रहे थे. करीब साढ़े 11 बजे ग्रामीण वहां से चले गए.