हरिद्वार: शहर में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. धर्मनगरी हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में देर रात बदमाशों ने लाखों रुपए की लूटपाट की और फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. वहीं, फायरिंग में दो लोग घायल हो गए. वहीं, अपराध की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
हरिद्वार: शराब कारोबारी से बदमाशों ने लूटे रुपए, जांच में जुटी पुलिस - हरिद्वार हिंदी न्यूज
10:22 September 14
हरिद्वार में देर रात बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया और दो लोगों पर फायरिंग कर मौके से फरार हो गए. वहीं, यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
बता दें, देर रात शराब कारोबारी सागर जयसवाल के मैनेजर तीन ठेकों से लाखों रुपए इकट्ठा कर बोलेरो कार से अपने ऑफिस पहुंचे. वहां पर दो बदमाश पहले से घूम रहे थे. बदमाशों ने पहले फायरिंग की और मौके से लाखों रुपए लूट कर फरार हो गए. बदमाशों की फारिंग में सागर जयसवाल के मैनेजर को पैर में गोली लगी और सिर में चोट आई है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही हरिद्वार एसएसपी सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरी घटना का जायजा लिया.
शराब कारोबारी सागर जायसवाल के ऑफिस के मकान मालिक का कहना है कि वारदात के वक्त वो घर पर थे. तभी उन्हें बाहर गोली चलने की आवाज आई. जिसके बाद उन्होंने घर से निकलकर देखा कि कैश वाले व्यक्ति को गोली लगी है. बदमाश मौके से फरार हो चुके थे. उन्होंने बताया कि पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. यह लूट करीब 15-16 लाख रुपए की बताई जा रही है.
पढ़ें- मुख्यमंत्री सलाहकार समूह की पहली बैठक, उद्यमिता और स्टार्टअप को बढ़ावा देना मकसद
इस मामले में हरिद्वार एसपी सिटी कमलेश उपाधयाय का कहना है कि इस घटना के खुलासे के लिए एसएसपी हरिद्वार ने पांच टीमें लगाई गई हैं. जांच के हिसाब से आगे की करवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि मौके पर फायरिंग की बात भी समने आई है, जिसकी जांच भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि लूटी गई रकम की सही संख्या अभी तक दर्शायी नहीं गई है.