उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में अराजक तत्वों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बचा एक परिवार - बदमाशों ने फायरिंग की

रुड़की में अराजक तत्वों ने इमरान के घर पर फायरिंग कर दी. उनका परिवार बाल-बाल बच गया. इमरान ने खुशनूद त्यागी पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है.

roorkee news
फायरिंग

By

Published : Nov 12, 2020, 7:13 AM IST

रुड़कीःबंधा रोड पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अराजक तत्वों ने अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग में एक परिवार बाल-बाल बच गया. फायरिंग करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. गोलियों की आवाज सुनकर लोग दहशत में आ गए और आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सिविल लाइन कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पर पुलिस को 5 खोखे बरामद हुए, जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. फायरिंग का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है.

ताबड़तोड़ फायरिंग में बाल-बाल बचा एक परिवार.

जानकारी के मुताबिक, बीते दिनों बच्चों के झगड़े को लेकर इमरान और खुशनूद त्यागी के बीच विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ा कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई. खुशनूद त्यागी को यह बात बर्दाश्त नहीं हुई. आरोप है कि जब इमरान अपने परिवार के साथ घर पर मौजूद था, तभी खुशनूद अपने तीन साथियों के साथ इमरान के घर के पास आ पहुंचा. इमरान के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

ये भी पढ़ेंःरुड़कीः दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, कई लोग घायल

फायरिंग की आवाज सुनकर घर में बैठे लोगों में हड़कंप मच गया. जब तक इमरान का परिवार घर से बाहर आया, तब तक आरोपी मौके से फरार हो गए थे. गनीमत रही कि इमरान के परिवार के किसी सदस्य को गोली नहीं लगी, जिससे बड़ी घटना होने से टल गयी. घटना के बाद से इमरान के परिवार और आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है.

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. इमरान का बयान भी लिया है. पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है. हालांकि, पुलिस ने आरोपितों के घर पर भी दबिश दी, लेकिन घटना के बाद से वो लोग फरार हैं. पुलिस की पूछताछ में स्थानीय लोगों ने बताया कि चार लोग बाइक पर आए थे, जो फायरिंग करने के बाद मौके से फरार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details