उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में बदमाशों ने पार्षद के कार्यालय पर चलाई गोली, पार्किंग विवाद मामले में 2 गिरफ्तार - रुड़की में बदमाशों के हौसले

रुड़की में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं. ताजा मामला गणेशपुर से सामने आया है. जहां नगर निगम पार्षद स्वाति तोमर के कार्यालय पर बदमाशों ने फायर कर दी. जिसमें कार्यालय में बैठे एक युवक को गोली बाल-बाल छूकर निकल गई.

miscreants fired at Councilor office
बदमाशों ने पार्षद के कार्यालय पर चलाई गोली

By

Published : Apr 29, 2022, 10:03 PM IST

रुड़की/ऋषिकेश:रुड़की नगर निगम पार्षद स्वाति तोमर के कार्यालय पर बाइक सवार बदमाशों ने गोली चला दी. गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी. बाइक सवार बदमाश पास ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गए. वहीं, पुलिस अब सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों के धरपकड़ में जुट गई है. उधर, एम्स ऋषिकेश के बाहर पार्किंग को लेकर मारपीट मामले में 2 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक, रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुर में पार्षद स्वाति तोमर का कार्यालय है. जहां पर ज्यादातर उनके पति कुलदीप तोमर बैठते हैं. बताया जा रहा है कि 4 बजे के आसपास पार्षदपति कुलदीप तोमर घर गए हुए थे और कार्यालय पर विनय नाम का युवक बैठा हुआ था. तभी कार्यालय के बाहर बाइक सवार दो बदमाश आए. उन्होंने अपना चेहरा नकाब से ढका हुआ था.

ये भी पढ़ेंःदेहरादून में 4 घंटे के भीतर 5 महिलाओं की चेन लूटी, काली पल्सर वाले बदमाश पकड़ से बाहर

बदमाशों ने कार्यालय के बाहर लगी खिड़की पर एक राउंड फायर किया. गोली का छर्रा विनय के हाथ को छूता हुआ निकल गया. वहीं, वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. जबकि, बाइक सवार बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए. पीछे बैठे बदमाश ने पीठ पर बैग टांगे हुए था. वहीं, इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

एम्स ऋषिकेश के बाहर मारपीट मामले में 2 गिरफ्तारःएम्स ऋषिकेश के मुख्य गेट के पास बीते गुरुवार को दो पक्षों के बीच पार्किंग को लेकर विवाद हो गया था. पास ही ठेली लगाने वाले युवक का ऑटो रिक्शा वाले के साथ यह विवाद हुआ था. इस विवाद में एक युवक हाथ में पाठल लिए नजर आया था. मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया.

कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस की टीम को घटनास्थल पर भेजा गया. जांच पड़ताल के बाद कुलदीपपुत्र रामपाल निवासी गली नंबर 20 शिवाजी नगर ऋषिकेश और सदानंद पांडे पुत्र सत्य प्रकाश निवासी गली नंबर 38 शिवाजी नगर ऋषिकेश को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details