रुड़की: बीते तीन दिन पहले मुजफ्फरनगर जिले के नावला थाना मंसूरपुर निवासी जब्बार रुड़की के पिरान कलियर आया था. तीन दिन बीत जाने के बाद भी जब्बार वापस अपने घर वापस नहीं लौटा है. अब जब्बार के भाई मारूफ के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर जब्बार को छोड़ने के लिए दो लाख रुपए की फिरौती (ransom) मांगी है. वहीं, पैसे ना देने पर बलात्कार के झूठे आरोप में फंसाने की बात भी कही है.
दरअसल, मुजफ्फरनगर जिले के नावला थाना मंसूरपुर निवासी पीड़ित मारूफ ने कलियर पुलिस (piran kaliyar police station) को तहरीर देकर बताया है कि उसका भाई जब्बार 3 दिन पहले पिरान कलियर गया था और वह वापस नहीं लौटा. इस दौरान उसके नंबर पर अज्ञात लोगों ने फोन कॉल कर उसके भाई को बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने और उसको छोड़ने के एवज में दो लाख रुपए की फिरौती मांगी. जिसे सुन मारूफ के होश उड़ गए और सीधे थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.