उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिरान कलियर से वापस नहीं लौटा युवक, रिहाई के एवज में बदमाशों ने मांगी 2 लाख की फिरौती - बदमाशों ने युवक को छोड़ने के लिए मांगी फिरौती

पिरान कलियर में एक युवक जब्बार तीन दिन पहले लापता हो गया था. अब कुछ अज्ञात बदमाशों ने लापता युवक के भाई को फोन कर उससे दो लाख रुपए की फिरौती मांगी है, उसके बाद ही जब्बार को छोड़ने की बात कही है.

piran kaliyar police station
पिरान कलियर थाना

By

Published : Nov 19, 2021, 6:56 PM IST

Updated : Nov 19, 2021, 7:05 PM IST

रुड़की: बीते तीन दिन पहले मुजफ्फरनगर जिले के नावला थाना मंसूरपुर निवासी जब्बार रुड़की के पिरान कलियर आया था. तीन दिन बीत जाने के बाद भी जब्बार वापस अपने घर वापस नहीं लौटा है. अब जब्बार के भाई मारूफ के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर जब्बार को छोड़ने के लिए दो लाख रुपए की फिरौती (ransom) मांगी है. वहीं, पैसे ना देने पर बलात्कार के झूठे आरोप में फंसाने की बात भी कही है.

दरअसल, मुजफ्फरनगर जिले के नावला थाना मंसूरपुर निवासी पीड़ित मारूफ ने कलियर पुलिस (piran kaliyar police station) को तहरीर देकर बताया है कि उसका भाई जब्बार 3 दिन पहले पिरान कलियर गया था और वह वापस नहीं लौटा. इस दौरान उसके नंबर पर अज्ञात लोगों ने फोन कॉल कर उसके भाई को बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने और उसको छोड़ने के एवज में दो लाख रुपए की फिरौती मांगी. जिसे सुन मारूफ के होश उड़ गए और सीधे थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.

ये भी पढ़ेंःमहिला हेल्प लाइन से काउंसलिंग कर घर लौट रहे बाप-बेटी पर हमला, 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

वहीं, जब्बार के भाई मारूफ ने कलियर थाने में फिरौती मांगने वाले अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है. कलियर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि पीड़ित मारूफ की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा और बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Nov 19, 2021, 7:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details