रुड़की:गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में दंबगों की दबंगई देखने को मिला. दबंगों ने बीच बाजार एक युवक की लात, घूंसे और डंडों से जमकर पिटाई कर दी, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में तीन दबंग एक युवक को पीटते दिख रहे हैं.
वहीं, वायरल वीडियो में पास खड़े कुछ लोग युवक को बचाने का भी प्रयास करते नजर आ रहे हैं, लेकिन बेखौफ दबंग लगातार युवक पर हमला करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं, झगड़ा किस बात को लेकर हुआ है. इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है.