उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हथियारबंद बदमाशों ने की 10 हजार की लूट, युवक को जमकर पीटा - लक्सर युवक की लूट

खेड़ी खुर्द गांव के एक युवक तालीम बीती रोज राशन की सप्लाई कर टैंपो वाहन से अपने घर वापस लौट रहे थे. तभी लक्सर-रायसी मार्ग पर विजयपुरा गांव के पास करीब आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने टेंपो को रोक लिया. बदमाशों ने तालीम के साथ मारपीट कर दी. साथ ही मौके पर दस हजार रुपये की नगदी लूट ली और फरार हो गए.

goons beat a man laksa

By

Published : Oct 5, 2019, 4:51 PM IST

लक्सरःरायसी-लक्सर मार्ग पर विजयपुरा गांव के पास कुछ बदमाशों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. साथ ही युवक से दस हजार रुपये की नकदी भी लूट ली. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं, पीड़ित और ग्रामीणों ने आनन-फानन में घटना की सूचना की दी, लेकिन ग्रामीण पुलिस की कार्यप्रणाली से संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं. इतना ही उन्होंने पुलिस प्रशासन पर मामला रफा-दफा करने का आरोप भी लगाया है.

हथियारबंद बदमाशों ने युवक की जमकर की पिटाई.

जानकारी के मुताबिक, खेड़ी खुर्द गांव के एक युवक तालीम बीती रोज राशन की सप्लाई कर टैंपो वाहन से अपने घर वापस लौट रहे थे. तभी लक्सर-रायसी मार्ग पर विजयपुरा गांव के पास करीब आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने टेंपो को रोक लिया. आरोप है कि बदमाशों ने तालीम के साथ मारपीट कर दी. साथ ही मौके पर दस हजार रुपये की नगदी लूट ली और फरार हो गए. वहीं, मारपीट में युवक घायल हो गया है.

ये भी पढ़ेंःलूटकांड प्रकरण: पीड़ित RTO अधिकारी ने तोड़ी चुप्पी, बेटे की मिली थी जान से मारने की धमकी

बताया जा रहा है कि तालीम आंगनबाड़ी केंद्रों पर राशन की सप्लाई करता है. वहीं, तालीम के पिता ने घटना की जानकारी लक्सर कोतवाली पुलिस को दी. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने एनसीआर एनसीआर (कॉग्निजेबल रिपोर्ट) दर्ज कर मामला रफा-दफा कर दिया है. साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि घटना लूट की हुई है. इसमें लूट का मामला दर्ज होना चाहिए था, लेकिन पुलिस मामले से पल्ला झाड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details