लक्सरःरायसी-लक्सर मार्ग पर विजयपुरा गांव के पास कुछ बदमाशों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. साथ ही युवक से दस हजार रुपये की नकदी भी लूट ली. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं, पीड़ित और ग्रामीणों ने आनन-फानन में घटना की सूचना की दी, लेकिन ग्रामीण पुलिस की कार्यप्रणाली से संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं. इतना ही उन्होंने पुलिस प्रशासन पर मामला रफा-दफा करने का आरोप भी लगाया है.
जानकारी के मुताबिक, खेड़ी खुर्द गांव के एक युवक तालीम बीती रोज राशन की सप्लाई कर टैंपो वाहन से अपने घर वापस लौट रहे थे. तभी लक्सर-रायसी मार्ग पर विजयपुरा गांव के पास करीब आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने टेंपो को रोक लिया. आरोप है कि बदमाशों ने तालीम के साथ मारपीट कर दी. साथ ही मौके पर दस हजार रुपये की नगदी लूट ली और फरार हो गए. वहीं, मारपीट में युवक घायल हो गया है.