उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में दो बच्चों के अपहरण का प्रयास, बदमाशों के चंगुल से ऐसे बचे मासूम - अपहरण का प्रयास

रुड़की में ट्यूशन से वापस घर लौट रहे दो बच्चों को बदमाशों ने अपहरण का प्रयास किया, लेकिन बच्चों ने बदमाशों के हाथ पर दांत से काट लिया और भागने में कामयाब हुए.

roorkee kidnapping
बच्चों के अपहरण

By

Published : Sep 16, 2021, 8:41 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 9:32 PM IST

रुड़कीःगंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पश्चिमी अम्बर तालाब मोहल्ले में कार सवार तीन लोगों ने दो बच्चों के अपहरण का प्रयास किया. अपहरण के दौरान बच्चों ने बदमाशों के हाथ पर दांत से काट दिया. जिससे बदमाश बच्चों को काबू नहीं कर पाए और अपहरण करने में असफल रहे. उधर, बच्चों ने भाग कर अपनी जान बचाई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, पश्चिमी अम्बर तालाब मोहल्ले में दो बच्चे ट्यूशन से वापस घर लौट रहे थे. जैसे ही दोनों बच्चे रघुनाथ प्लाट के पास पहुंचे तो अचानक ही पीछे से एक कार आई. जिसमें से एक युवक ने कार से उतर कर दोनों बच्चों को पकड़कर जबरन कार में बैठाने का प्रयास किया. तभी बच्चों ने युवक के हाथ पर काट लिया और छूटकर भाग गए. वहीं, घटना के बाद कार सवार तुरंत ही मौके से फरार हो गए.

अपहरण का प्रयास.

ये भी पढ़ेंःNCRB रिपोर्ट: उत्तराखंड में नहीं थमा महिलाओं के खिलाफ अपराध, दर्ज हुए 487 रेप केस

उधर, डरे सहमे बच्चे अपने घर पहुंचे और परिजनों को आपबीती बताई. जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले. परिजनों का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे में एक कार दिखाई दे रही है. बच्चे इसी कार को अपहरणकर्ताओं की कार बता रहे हैं. वहीं, बच्चों के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.

Last Updated : Sep 16, 2021, 9:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details