उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वारः बदमाशों ने BHEL कर्मी से मांगी रंगदारी, FIR दर्ज - भेल कर्मचारी से 2 लाख रुपये की रंगदारी मांगी

हरिद्वार में बदमाशों द्वारा भेल कर्मचारी से 2 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है. नहीं देने पर बेटे को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही जांच शुरू कर दी है.

extortion from BHEL employee
भेल कर्मचारी से रंगदारी

By

Published : Mar 27, 2022, 7:22 PM IST

हरिद्वारःकोतवाली रानीपुर क्षेत्र में बदमाशों द्वारा भेल कर्मचारी से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. भेल में नौकरी करने वाले एक कर्मचारी के घर बदमाशों ने पत्र भेज दो लाख की रंगदारी की मांग की है. रंगदारी न देने पर नतीजा भुगतने की धमकी दी है. उधर पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

देश के बड़े संस्थाओं में शुमार भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के कर्मचारी के घर में उस समय हड़कंप मच गया, जब उसके घर के आंगन में परिजनों को एक पत्र पड़ा मिला. पत्र भेजने वाले ने 2 लाख की रंगदारी देने की मांग की है. भेलकर्मी कमल कुमार निवासी बीएचईएल टाउनशिप ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि 25 मार्च को उनके आवास के बगीचे में एक पत्र पड़ा हुआ मिला. पत्र में दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. रंगदारी न देने पर उनके इकलौते बेटे को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई. रंगदारी भेल मध्य मार्ग पर स्थित शनिदेव मंदिर पहुंचाने के लिए कहा गया है.
ये भी पढ़ेंः रुड़की में दूल्हे ने की हर्ष फायरिंग, मेहमानों की सांसें थमीं, देखें VIDEO

इस धमकी के बाद अब पूरा परिवार डर के माहौल में है. परिवारवाले घर से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. रानीपुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि रंगदारी मांगने वालों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details