उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में महिला डॉक्टर से अज्ञात बदमाश ने मांगी रंगदारी, पुलिस जांच में जुटी - Haridwar doctor extortion case

हरिद्वार में एक महिला डॉक्टर से बदमाश ने फोन पर रंगदारी मांगी. साथ ही पुलिस को खबर करने पर जान से मारने की हत्या करने की धमकी दी. मामले में डॉक्टर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

miscreant sought extortion from female doctor
डॉक्टर से अज्ञात बदमाश ने मांगी रंगदारी

By

Published : May 3, 2022, 9:40 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला उत्तरी हरिद्वार का है. जहां एक नेत्र रोग विशेषज्ञ महिला चिकित्सक से रंगदारी मांगने का प्रकाश में आया है. चिकित्सक की शिकायत पर ज्वालापुर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. सीआईयू की मदद से ज्वालापुर पुलिस रंगदारी मांगने वाले आरोपी तक पहुंचने में जुटी है. कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र की फ्रेंडस कॉलोनी में रहने वाली डॉ. पूजा जैन उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र के गंगा माता चैरिटेबल आई अस्पताल में कार्यरत हैं. उनके पति डॉ गौरव जैन भी एम्स ऋषिकेश में कार्यरत हैं.

पुलिस को दी गई तहरीर में चिकित्सक ने बताया कि 28 अप्रैल की शाम को उनके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई. कॉल कर रहे शख्स ने उन्हें धमकी दी कि उन्हें रंगदारी अदा करनी होगी. साथ ही बदमाशों में ने पुलिस को शिकायत करने पर हत्या करने धमकी दी. वहीं, धमकी मिलने के बाद से डॉक्टर डर गईं और उन्होंने कॉल काट दी. उसके बाद से आरोपी बार-बार उन्हें कॉल कर रहा है. अंत में थक हारकर उन्होंने बदमाश के नंबर को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया. कोतवाल प्रभारी महेश जोशी ने रंगदारी मांगने के आरोप में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपी के मोबाइल नंबर के संबंध में सीआईयू की मदद से जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस ने दावा किया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:BJP नेता घर में डकैती, घरवाले सोते रह गए और हथियार बंद ने खंगाल दिए कमरे

वहीं, हरिद्वार में ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कनखल क्षेत्र के दादूबाग मोहल्ले से एक ठगी का मामला सामने आया है. जिसमें ठगों ने एक बुजुर्ग महिला से सोने के असली कंगन लेकर नकली कंगन थमा दिए. साथ ही ठगों ने महिला को 2000 के नोटों की एक नकली गड्डी थमाकर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर ठगों की तलाश शुरू कर दी है.

बता दें कि पुष्पा सहगल अपनी बेटी के साथ दोपहर के वक्त बाजार गई थी. वापस लौटते हुए वह घर के पास ही सब्जी खरीदने के लिए उतर गईं. जबकि बेटी घर चली गई. इसी दौरान एक युवक ने बुजुर्ग महिला से कहा उसे दो हजार के नोट की गड्डी मिली है. वह उसे आधी गड्डी दे देगा. बुजुर्ग ने उस पर विश्वास कर लिया, फिर उसने कहा कि उसे अपने कंगन भी उतारकर एक कपड़े में रखने होंगे. क्योंकि बुजुर्गों के साथ आए दिन घटनाएं घट रही है.

महिला ने ठग पर विश्वास कर उसे अपने कंगन दे दिए. इसी दौरान ठग ने नकली कंगन एक कपड़े में रखकर महिला को दे दिए. साथ दो हजार के नोटों की गड्डी भी थमा दी. महिला जब घर पहुंची तो देखा कि कंगन नकली थे और दो हजार के नोट की गड्डी में भी ऊपर नीचे चंद नोट ही दो हजार के थे. बाकी अंदर कागज के टुकड़े थे. महिला ने तुरंत अपनी बेटी को जानकारी दी. इसके बाद मां बेटी सीधे कनखल थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details