रुड़कीः हरिद्वार के रुड़की के नीलम टॉकीज स्थित कॉलोनी निवासी एक महिला को सम्मोहित कर दो बदमाश सोने की चेन लेकर फरार हो गए. दिन दहाड़े हुई इस ठगी से पुलिस के होश उड़े हुए हैं. पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर ठगों की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के नीलम टॉकीज स्थित कॉलोनी निवासी श्यामला मुखर्जी घर से बाहर सब्जी लेने आई थीं. जैसे ही वह सब्जी खरीदने लगीं, तभी बाइक सवार दो ठग आए और महिला के पैर छूते हुए उसे बातों में लगा लिया. इसके बाद महिला को सम्मोहित कर सोने की चेन लेकर फरार हो गए.